लद्दाख में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच सोनम वांगचुक पर अब बड़े वित्तीय घोटाले के आरोप लगे हैं। सरकारी सूत्रों का दावा है कि उनकी NGO SECMOL और HIAL में भारी गड़बड़ियाँ पाई गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) जल्द ही FEMA और मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच शुरू कर सकता है। गृह मंत्रालय ने उनका FCRA पंजीकरण रद्द कर दिया है। आरोप है कि विदेशी फंडिंग की जानकारी छुपाई गई और निजी कंपनियों को करोड़ों रुपये ट्रांसफर किए गए। क्या यह जन-आंदोलन की आड़ में कानून तोड़ने का मामला है? पूरी रिपोर्ट देखें और अपनी राय कमेंट में दें। <br /> <br />#SonamWangchuk #LadakhProtest #FCRA #EDInvestigation #FinancialScam #HIAL #SECMOL #FEMA #MoneyLaundering #BreakingNews #LadakhNews #NGOScam #IndianPolitics #ForeignFunding #CSRFunds<br /><br />~HT.178~ED.104~GR.124~